नई दिल्ली, 16 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए कहा मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।
गौरतलब है पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का आज निधन हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आज शाम 05.05 बजे दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि पिछले कही सप्ताहों से वह एम्स में भर्ती थे। कल शाम से उनकी तबियत में काफी गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद से नेताओं का एम्स आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए ट्विट कर लिखा कि, मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट में लिखा, अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति !
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके अलावा एक कविता भी ट्वीट है - लेकिन वो हमें कहकर गए हैं-
'मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं,
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?'
No comments found. Be a first comment here!