नई दिल्ली, 21मार्च( शोभनाजैन,वीएनआई) अफ्रीकी राष्ट्रो के साथ आपसी रिशतो को और गति देने के एजेंडा के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस माह के आख़िर में दक्षिण अफ्रीका और तंज़ानिया की यात्रा पर जायेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने यहाँ संवाददाताओं को बताया कि श्रीमती स्वराज 28 और 29 मार्च को तंजानिया और दक्षिण अफ्रीका के चार दिवसीय दौरे पर रवाना होंगी। अपनी यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाये जाने पर व्यापक चर्चा करेगी । विदेश मंत्री पहले तंजानिया जाएंगी जहां वह विकास सहयोग, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आपसी हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने समकक्ष के साथ चर्चा करेंगी। गौरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्री की २००३ के बाद यह पहली तंजानिया यात्रा होगी.
तंजानिया यात्रा के बाद विदेश मंत्री सुषमा 29-31 मार्च तक दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेगी। दक्षिण अफ्रीका में वह दोनों देशों के बीच गठित संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगी। वह भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (इब्सा) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी शिरकत करेंगी। सुषमा दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी से जुड़े विभिन्न स्थलों को भी देखने जाएंगी । वी एन आई