नई दिल्ली, 08 अगस्त, (वीएनआई) भारत के सर्वोच्च नागरिक भारत रत्न पुरस्कार से आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज नवाजा जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।
83 वर्षीय मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे, प्रणब मुखर्जी का राजनीतिक करियर 5 दशक का है जिसमें उन्हें कांग्रेस में और इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिंहा राव और मनमोहन सिंह की सरकारों में अहम पद मिले। 2009 से 2012 तक केंद्रीय मंत्री रहे। वहीं वित्त मंत्री रहते हुए प्रणब मुखर्जी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के रूप में मनमोहन सिंह के नियुक्ति पत्र दस्तखत किए।
गौरतलब है पश्चिम बंगाल के बीरभूम गांव में 11 दिसंबर 1935 को एक बंगाली परिवार में जन्मे मुखर्जी ने राजनीति विज्ञान और इतिहास से अपना एमए पूरा किया और कलकत्ता विश्वविद्यालय से एलएलवी की डिग्री ली।
No comments found. Be a first comment here!