नई दिल्ली, 06 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो और रक्षा मंत्री जिम मैटीस ने मुलाकात की। साथ में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं।
इससे पहले भारत और अमेरिका के बीच पहली 2+2 वार्ता हुई जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी विदेशमंत्री माइक पोंपेयो और रक्षामंत्री जिम मैटीस से मुलाकात की। इस वार्ता के दौरान दोनों देशों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ाने और डिफेंस टेक्नोलॉजी से जुड़े एक सौदो को अंतिम रूप देने पर चर्चा की।
वहीं वार्ता के बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जानकारी दी कि भारत और अमेरिका दोनों ही एनएसजी में भारत की एंट्री के लिए साथ मिलकर काम करने को राजी हुए हैं। वहीं इस वार्ता के दौरान कॉमकासा यानी कम्यूनिकेशंस कॉम्पैटिबिलिटी एंड सिक्योरिटी एग्रीमेंट भी साइन किया है।
No comments found. Be a first comment here!