भोपाल, 08 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरने का नया तरीका निकाला है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय ने यह तय किया है भोपाल में 12 मई के लिए मतदान से पहले 10 मई की शाम को चुनाव प्रचार थमने तक वह हर दिन प्रधानमंत्री मोदी से 10 सवाल पूछेंगे। सारे सवाल 2014 में पीएम मोदी की ओर से किए वादों से जुड़े हैं।
दिग्विजय सिंह नें कहा, 2014 में जब आप सत्ता चाहते थे मोदी जी, तो कितने बड़े बड़े वायदे किए थे। महिला सुरक्षा, मातृ शक्ति, महिला भागीदारी। लेकिन सत्ता पाने के बाद आप सब भूल गए। नारे तो बहुत हुए, लेकिन देश को बताते नहीं कि कुछ कर क्यों नहीं सके आप?" दिग्विजय सिंह ने स्मार्ट सिटी, घर की सुविधा, शौच मुक्त, अमृत योजना, एयरपोर्ट निर्माण, स्वच्छ भारत आदि से जुड़े मुद्दों पर भी पीएम मोदी को घेरा। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह के मुकाबले बीजेपी ने भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है।
No comments found. Be a first comment here!