बेनॉलिम (गोवा), 16 अक्टूबर (वीएनआई)| ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच सम्मेलन से पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरीसेना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की तस्वीर के साथ ट्विटर पर लिखा, द्विपक्षीय कूटनीति के साथ सुबह एक व्यस्त दिन की शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला से मुलाकात की।
द बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनोमिक कोऑपरेशन (बिम्सटेक) में भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका हैं।