नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी पर मुस्लिम पार्टी का तमगा लगने के विवाद के बाद आज ट्वीट कर कहा है कि वो समाज के शोषित तबके के साथ खड़े हैं, चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो।
राहुल गाँधी ने आज ट्वीट कर कहा, 'मैं समाज में अंतिम पायदान पर खड़े आदमी के साथ हूं। मैं उसके साथ हूं जो शोषित है, सताया हुआ है, हाशिये पर है। उस शख्स की जाति और धर्म मेरे लिए अहमियत नहीं रखता है। मैं दर्द का सामना कर रहे लोगों को गले लगाकर उनकी नफरत और डर मिटाता हूं। मैं सभी से प्यार करता हू, मैं कांग्रेस हूं।'
गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी के कुछ मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात के बाद एक उर्दू अखबार के बीते हफ्ते लिखा था कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बताया है। जिसके बाद लगातार भाजपा राहुल गांधी पर हमलावर है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता की राजनीति करती है। केंद्रीय मंत्रियों और प्रधानमंत्री के इसको लेकर बोलने के बाद राहुल गांधी का ये ट्वीट आया है। वहीं बीते सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि कांग्रेस मुस्लिमों के तुष्टिकरण की राजनीति करती है, इसको लेकर उसकी कलई खुल गई है।
No comments found. Be a first comment here!