नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) शराब कारोबारी और भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ का कर्ज लेकर लंदन फरार हो चुके भगोड़े विजय माल्या ने मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के लिए बधाई दी है।
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक पैकेज के पहले फेज के ऐलान के बाद ट्वीट कर भारत सरकार को बधाई देने के साथ-साथ सरकार को सारा पैसा वापस करने की पेशकश की है। विजय माल्या ने ट्वीट कर लिखा, सरकार को कोरोना संकट के बीच बड़े राहत पैकेज के ऐलान के लिए बधाई। उन्होंने आगे लिखा, वे जितना पैसा छापना चाहें छाप सकते हैं, लेकिन सरकार को मेरे छोटे सहयोग को इग्नोर नहीं करना चाहिए। माल्या ने कहा कि वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सारा पैसा वापस लौटाना चाहता है।
No comments found. Be a first comment here!