इस्लामाबाद, 22 सितम्बर, (वीएनआई) भारत के विदेश मंत्रियों की वार्ता रद्द करने वाले फैसले पर पाकिस्तान ने कहा कि वह काफी निराश है। इसके साथ ही उसने कहा कि पिछले दिनों बीएसएफ के जवान की हत्या में उसका कोई रोल है।
गौरतलब है न्यूयॉर्क में होने वाली युनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली के सत्र से अलग भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात होनी थी। भारत ने वार्ता रद्द करने के पीछे जम्मू कश्मीर के वर्तमान हालातों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने वार्ता कैंसिल करके शांति का एक मौका गंवा दिया है। पाक ने इसके साथ ही अपने बयान में कश्मीर का भी जिक्र किया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने कहा कि 'पिछले दिनों बीएसएफ के जवान की हत्या में पाकिस्तान की मिलिट्री का कोई रोल नहीं है।' बयान में आगे कहा गया है कि भारत की ओर से 24 घंटें के अंदर विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली वार्ता को कैंसिल करने का फैसला किया गया और इसके पीछे जो वजहें बताई गई हैं वे काफी अतार्किक हैं। बयान के अनुसार जो कुछ भी हुआ है वह काफी निराशाजनक है।
No comments found. Be a first comment here!