लखनऊ, 07 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के अस्पताल में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती आज उत्तरपदेश की राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचीं। उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और प्रदेश में महिला सुरक्षा पर कड़े कदम उठाने की अपील की।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी में अपराधियों के बीच कानून का कोई डर नहीं है। दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आप खुद एक महिला होने के नाते, यूपी के राज्यपाल को इस मामले में तुरंत ध्यान में रखना चाहिए। स्थिति का जायजा लेने के लिए उसे यूपी के सीएम और यूपी पुलिस से मिलना चाहिए। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि आप एक महिला भी हैं और गवर्नर भी हैं। आप संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करें और यूपी सरकार पर सख्ती दिखाएं। मुख्यमंत्री और पुलिस के मुखिया को बुलाकर देखें कि महिलाओं के खिलाफ लगातार क्यों हो रहे हैं?
मायावती ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एक महिला हैं। वह दूसरी महिला का दर्द समझ सकती हैं। यूपी सरकार ज्यादा गंभीर नहीं दिख रही है। अब अति हो रही है। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे आग्रह किया है कि अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुए महिलाओं के खिलाफ ऐसी आपराधिक घटनाओं को अगर राज्य सरकार नहीं रोकती है तो राज्यपाल समयबद्ध ढंग से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने एक मांगपत्र भी राज्यपाल को सौंपा है। गौरतलब है उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में गुस्सा है, वहीं उत्तर प्रदेश में जारी सियासत बवाल के बीच कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा सहित तमाम विपक्षी दलों ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
No comments found. Be a first comment here!