संयुक्त राष्ट्र, 27 मई (वीएनआई)| मिस्र में बीते शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने निंदा की। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी हमले की निंदा की है।
सुरक्षा परिषद की ओर से बीते शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, परिषद ने इस जघन्य कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है। यह हमला मिन्या में कॉप्टिक ईसाइयों को लेकर जा रही बस पर हुआ। एक समाचार एजेंसी ने बयान के हवाले से बताया कि सुरक्षा परिषद ने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है। सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने माना है कि किसी भी रूप में आतंकवाद अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है।