मुंबई, 31 अक्टूबर, (वीएनआई)। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन पद से आज इस्तीफा दे दिया हैं।
अनुपम खेर ने अपने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए एफटीआईआई पुणे के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया हैं। अनुपम खेर ने इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री को अपना इस्तीफा सौंपते हुए कहा कि वे अमेरिका में एक शो के लिए जा रहे हैं, जहां उन्हें 9 महीनों तक रहना होगा। खेर ने कहा कि वे 2018 से लेकर 2019 के बीच अमेरिका में रहेंगे और उसके बाद अगले कम से कम तीन साल के लिए इस शो में बिजी रहेंगे।
No comments found. Be a first comment here!