प्योंगयांग, 3 सितम्बर (वीएनआई)| उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन ने परमाणु बम बनाने वाले एक संस्थान का निरीक्षण किया है, जहां अंतरमहाद्वीपीय प्रक्षेपास्त्र में हाईड्रोजन बम लोड किया जाएगा।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने रविवार को कहा कि सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने इस स्थान पर परमाणु हथियार के काम को लेकर दिशा-निर्देश दिए। 'केसीएनए' ने कहा, "परमाणु हथियारों के बारे में बताए जाने से पहले किम का डिपार्टमेंट ऑफ म्यूनिशन्स इंडस्ट्री ऑफ द सेंट्रल कमेटी ऑफ द वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (डब्लूपीके) के वरिष्ठ अधिकारियों और परमाणु हथियार संस्थान के वैज्ञानिकों ने स्वागत किया। रिपोर्ट में बताया गया कि संस्थान हाल ही में अधिक विकसित परमाणु हथियार बनाने में सफल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!