नयी दिल्ली/इस्लामाबाद,14 दिसंबर (शोभना जैन /वीएनआई ) ठीक चौबीस घंटे के बाद प्रस्तावित भारत पाक विदेश सचिव स्तर वार्ता के स्थगित होने के संकेत है. है ऐसे पुष्ट संकेत है कि यह वार्ता निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अब कल नहीं होगी और वार्ता की नयी तारीखो का एलान दोनों पक्ष आपसी विचार विमर्श से बाद में करेंगे. हालांकि अभी भारत की तरफ से इस बारे में औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है के भारतीय विदेश मंत्रालय आज शाम तक इस बारे में औपचारिक घोषणा कर देगा .उधर पाकिस्तन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुलाह नेआज यहा आधिकारिक तौर पर यह घोषणा करते हुए कहा कि वार्ता कल नहीं होगी और वार्ता की नयी तारीख की घोष्णा बाद में की जाएगी.
इसी बीच पाकिस्तान द्वारा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर सहित १२ आतंकी सहित अन्य कई लोगों को पकडे जाने की 'अपुष्ट 'खबर के बीच भारत में इस वार्ता को लेकर शीर्ष स्टार के विचार विमर्श का क्रम तेजी से चल रहा हैइससे पहले इस्लामाबाद से जैश-ए-मोहम्मद के कई लोगों को पकडे जाने की खबर आई, लेकिन आज पाकिस्तन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुलाह ने कहा' उन्हें इस बात की खबर नहीं है इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सरगना मौलाना मसूद अजहर को पकड लिया गया है. वार्ता और भारत पाक रिश्तो को लेकर कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दो घंटे तक चली बैठक में विदेश सचिव इस जय शंकर भी मौजूद थे सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आज दोपहर तक पेरिस से वापस आने के बाद प्रधान मंत्री मोदी के साथ उनकी मुलाक़ात के बाद वार्ता के स्थगन बारे में घोषणा की जा सकती है. यह मुलाक़ात आज दोपहर तीन बजे होने की खबर है.
गौरतलब है कि पठानकोट आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता टलने के आसार उतपान हो गए थे जिस के बाद भारत ने कद्दा रूख अख्तयार करते हुए पाकिस्तान से साफतौर पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने काअल्टीमेटम दिया था .इसी बीच ऐसे समाचार है कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) के बीच दुबई में बैठक हुई है जिसमे पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जंजुआ ने भारत को बताया कि उसने आतंकियों केखिलाफ क्या कार्यवाही की.। हालांकि, इस मुलाक़ात की भारत में आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इससे पहले इस्लामाबाद से खबर आई थी कि अजहर, उसके भाई और उसके खूंखार आतंकवादी संगठन जेईएम से जुडे कई लोगों को पकड लिया गया है और उनके दफ्तर सील कर दिये गये हैं. पठानकोट हमले में जैश के शामिल होने का संदेह है. भारत ने जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई की मांग करते हुए उसे प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की वार्ता से जोड दिया था.
कल पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में पाकिस्तानी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. इस्लामाबाद में बैठक के बाद पीएमओ से जारी बयान में कहा गया कि इस बात को संज्ञान में लिया गया कि पाकिस्तान की जमीन से आतंकवाद को समाप्त करना उसकी प्रतिबद्धता का हिस्सा है. पाकिस्तान ने कहीं भी आतंकवाद के कृत्यों के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं होने देने का राष्ट्रीय संकल्प व्यक्त किया. पाकिस्तान सरकार ने रात में पठानकोट हमले में किसी पाकिस्तानी व्यक्ति या संगठन के शामिल होने का पता लगाने के लिए सुरक्षा और सैन्य अधिकारियों के एक संयुक्त जांच दल जेआईटी के गठन का ऐलान कर दिया.हालांकि, जानकारों का यह भी मानना हैकि पाकिस्तान के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए उसके आगे के कदम को लेकर हर बार की तरह आशंकाएं लगातार बनी हुई हैं।वीएनआई