नई दिल्ली, 17 नवम्बर, (वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है, भारतीय टीम टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी कर रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट ड्रा रहा था।
2. ज़िम्बाब्वे में खेली रही त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 62 रन से हराया।
3. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट आज से क्रिस्टचर्च में खेला जायेगा।
4. रणजी ट्रॉफी में मुम्बई ने यूपी को 121 रन से हराया, वंही एकदूसरे मुक़ाबले में कर्नाटक ने राजस्थान को 393 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।
5. चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत की नेहवाल को थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रात्सेरसुक ने 16-21, 21-19, 14-21 से हराया। वहीं रियो में भारत के लिए रजत जीतने वाली पीवी सिंधु ने चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 21-12, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
6. एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 7-6 (6), 7-6 (5) से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।