बगदाद, 19 नवंबर (वीएनआई)| इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी का कहना है कि देश में संसदीय चुनाव तय समय पर 15 मई को होंगे। उन्होंने आगामी वर्षो में अपनी भ्रष्टाचार रोधी योजना के समर्थन के लिए लोगों से चुनावों में हिस्सा लेने की अपील की। इराकी सरकार ने अक्टूबर में फैसला किया था कि देश में संसदीय चुनाव 15 मई, 2018 को होंगे।
समाचार एजेंसी ने शनिवार को अबादी के कार्यालय से जारी बयान के हवाले से बताया कि अबादी ने बगदाद में एक मतदाता केंद्र पर दौरे के दौरान यह बयान दिया। अबादी ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। हमें इससे निपटने के लिए ठीक उसी तरह एकजुट होने की जररूत है, जैसे कि आईएस को हराने के लिए हम एकजुट हुए थे। उन्होंने कहा, "देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।
No comments found. Be a first comment here!