नई दिल्ली, 25 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के कारण देशभर में आज से जारी 21 दिन के लॉकडाउन के बीच आज से शुरू हो रहे नवरात्र के मौके पर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को खास संदेश दिया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके लिखा कि आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने अन्य ट्वीट में लिखा, आज देश के अलग-अलग हिस्सों में हम कई त्योहार को मना रहे हैं। पारंपरिक कैलेंडर के अनुसार आज से नव वर्ष की भी शुरुआत हो रही है। मैं सभी देशवासियों को उगादी, गुडी पर्व, नवरेह और सजीबू चेइराओबा की शुभकामनाएं देता हूं।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हम ये तमाम त्योहार ऐसे समय में मना रहे हैं जबक देश कोविड-19 की महामारी से लड़ रहा है। लिहाजा पहले की तरह हम इन त्योहारों को धूमधाम से नहीं मना सकते हैं, लेकिन फिर भी ये त्योहार हमें और हिम्मत देंगे ताकि हम इन परिस्थितियों से बाहर निकलने में सफल रहें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि हम सभी मिलकर कोविड-19 से एकजुट होकर लड़ें। गौरतलब है पुरे देश में कोरोना वायरस की वजह से तमाम मंदिरों में ताला लगा है। जिसके चलते लोगों को अपने घर में ही मां दुर्गा की अराधना करनी होगी।
No comments found. Be a first comment here!