नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ टकराव जारी में कई दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल अभी निकला नहीं है, इसी बीच चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने कहा है कि भारत, बॉर्डर पर ब्रह्मोस मिसाइल को तैनात कर रहा है।
चीन की सेना ने कहा है, भारत बॉर्डर पर अपनी सुरक्षा के लिए ब्रह्मोस मिसाइल को तैनात कर रहा है और यह मिसाइल चीन के युनान और तिब्बत प्रांत को बड़ा खतरा है।
गौरतलब है 15 जून को जब गलवान घाटी में हिंसा हुई थी तो सेना को ब्रह्मोस मिसाइल के हवा से लॉन्च हो सकने वाले वर्जन को तैनात करने की मंजूरी मिल गई थी। वहीं ब्रह्मोस मिसाइल भारत की सबसे एडवांस्ड मिसाइल है और इसे रूस के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।