नई दिल्ली, 03 दिसंबर, (वीएनआई) चीन समर्थक माने जाने वाले मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हुई है। बीते शुक्रवार को हुई बैठक में भारत और मालदीव अपनी साझेदारी को और गहरा करने के लिए एक कोर ग्रुप गठित करने पर सहमत हुए हैं।
पीएमओ के अनुसार, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ "सार्थक" बैठक की है और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय मित्रता बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। कोर ग्रुप के गठन का फैसला, COP28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज़ू के बीच पहली बैठक में लिया गया है।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी बैठक के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, कि राष्ट्रपति @MMuizzu और मेरी आज एक सार्थक बैठक हुई। हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-मालदीव मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। हम अपने लोगों के लाभ के लिए सहयोग को गहरा करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
No comments found. Be a first comment here!