नई दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान के कांग्रेस सरकार के अंदर ही जारी सियासी संकट के बीच आयकर विभाग की टीमों ने राजस्थान, दिल्ली मुंबई में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमे आयकर विभाग ने 12 करोड़ रुपए की नगदी और अघोषित 1.7 करोड़ रुपए की ज्वेलरी जब्त की थी।
गौरतलब है यह छापेमारी राजस्थान के तीन अहम ग्रुप्स के खिलाफ की गई थी। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि ये ग्रुप आयकर की चोरी में लिप्त हैं, जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने यह छापेमारी की थी। वहीँ आयकर विभाग यह जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है कि क्या यह पैसा राजनीतिक उद्देश्य के लिए रखा गया था। गौरतलब है कि यह छापेमारी अशोक गहलोत के करीबियों के अलग-अलग ठिकानों पर की गई थी। जिसमे दो लोग अशोक गहलोत के काफी करीबी माने जाते हैं।
No comments found. Be a first comment here!