मुंबई, 20 दिसंबर (वीएनआई)| देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का असर देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.36 अंकों की गिरावट के साथ 33,777.38 पर और निफ्टी 19.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,444.20 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.85 अंकों की तेजी के साथ 33,928.59 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,956.31 के ऊपरी और 33,754.94 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 31.2 अंकों की तेजी के साथ 10,494.40 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,494.45 के ऊपरी और 10,437.15 के निचले स्तर को छुआ।