नई दिल्ली, 26 नवंबर, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में किसानो द्वारा 'दिल्ली चलो' आंदोलन रोकने के लिए उनपर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले इस्तेमाल को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं, जो बिल्कुल गलत है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, केंद्र सरकार के तीनों खेती बिल किसान विरोधी हैं। ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं। किसानों पर ये जुर्म बिलकुल गलत है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है।
गौरतलब है पंजाब में कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है। पंजाब के शंभू बॉर्डर में किसान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड को उठाकर सड़क किनारे खेतों में फेंक दिया है। किसानों ने साथ ही सड़क पर लगे डिवाइडरों को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही हैं। जबकि हरियाणा में किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-जम्मू हाइवे पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!