वाशिंगटन, 07 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावी नतीजों को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग में किये गए हंगामे की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कड़ी निंदा करते हुए इस पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
बराक ओबामा ने कहा कि इसे अमेरिका के इतिहास में काले दिन के तौर पर देखा जाएगा। पूरा देश इसे एक हिंसक दिन के रूप में याद करेगा। इस पूरे मसले की जितनी निंदा की जाए वो कम ही है। उन्होंने कहा कि सत्ता लोभ में ट्रंप किसी भी हद तक गिरने को तैयार हो गए हैं।
गौरतलब है यह हंगामा ऐसे समय में हुआ जब यहां नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनाव जीतने का सर्टिफिकेट दिया जाना था, इस पूरे हंगामे में एक महिला की मौत होने और कई लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं ट्रंप समर्थकों के हंगामे और हिंसा की वजह से स्थित बिगड़ गई और वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगाना पड़ा है।