नई दिल्ली, 23 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में आज सुबह हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा भाजपा ने लोकतंत्र पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है।
महाराष्ट्र में बिगड़े राजनीतिक समीकरण के बाद आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस में फिर मंथन शुरू हो गया है। वहीँ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर देश को अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताया। उद्धव ठाकरे ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए सभी नियमों को ताक पर रख दिया है।
उद्धव ठाकरे ने आगे भाजपा और देवेंद्र फडणवीस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए बीजेरी पार्टियों को तोड़ रही है, उसने सभी नियमों को भी तोड़ दिया है। बीजेपी ने जो किया वह महाराष्ट्र के लोकतंत्र पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी रात के अंधेरे में ही सारे काम करती है, हम कानून के रास्ते चलकर बीजेपी से लड़ाई लड़ेंगे। लोगों से हमारी अपील है कि वह कानून को हाथ में ना लें।
No comments found. Be a first comment here!