विंबलडनः भारत के लिये कुछ खोया कुछ पाया का दिन- सानिया,बोपन्ना क्वार्टर फ़ाइनल में,पेस की जोड़ी विबंलडन से बाहर

By Shobhna Jain | Posted on 7th Jul 2015 | VNI स्पेशल
altimg
लंदन, 07 जुलाई (अनुपमा जैन, वीएनआई) विबलंडन मे कल का दिन भारत के लिये कुछ खोया कुछ पाया का दिन रहा.सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने शानदार मुकाबले के बाद विंबलडन के महिला डबल्स के क्वार्टर-फ़ाइनल में जगह बना ली है, टॉप सीड जोड़ी ने 16वीं वरियता की स्पेन की खिलाड़ी अनाबेला मेडिना गेरग्वेज़ और अरांत्सा पारा सांतोजा को 6-4 6-3 से हरा दिया। सानिया और स्विस खिलाड़ी ने ये मैच 66 मिनट में जीता। सानिया-हिंगिस ने पहले सेट में अपने विरोधी जोड़ी की सर्विस दो बार तोड़ा और दूसरे सेट में भी तीन बार सर्विस तोड़ा। गौरतलब है कि सानिया-हिंगिस ने पहले दौर में चीन की झेंग साएसाए और क़ज़ाकिस्तान की जरीना दियास को सीधे सेटों में 6-2,6-2 से हराया था। दूसरे दौर में इस जोड़ी ने जापान की किमिको दाते क्रूम और इटली की शियावोन को 6-0, 6-1 से हराया था। भारतीय शीर्ष युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने भी रोमानिया के अपने जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्गिया के साथ विंबलडन के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, इस जोड़ी ने पोलैंड के लुसाक कुबोट और बेलारूस के मैक्स मिरनई की जोड़ी को 7-6, 6-7, 7-6 ,7-6 से हराया दूसरी तरफ भारत के लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनियल नेस्टर हारकर बाहर हो गए.उन्हें ऑस्ट्रिया के एलेक्ज़ेंडर पेया और ब्राज़ील के ब्रूनो सोआरोस की जोड़ी ने 6-3, 7-5, 3-6, 2-6, 6-2 से हराया. विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में चौथी वरीयता हासिल रूस की मारिया शारापोवा भी चौथे दौर का मुक़ाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है, उन्होने कज़ाक़िस्तान की ज़रीना डियाज़ को 6-4, 6-4 से हराया. सोमवार को सबकी निगाहें अमरीका की विलियम्स बहनों के बीच खेले गए चौथे दौर के मुक़ाबले पर थी, इसमें शीर्ष वरीयता हासिल सेरेना विलियम्स ने 16वी वरीयता हासिल वीनस विलियम्स को 6-4, 6-3 से हराकर बाहर किया. 21वी वरीयता हासिल अमरीका की मेडिसन केयस ने भी बेलारूस की ओल्गा गोवोर्त्सोवा को 3-6, 6-4, 6-1 से मात दी, अन्य मुक़ाबलो में छठी वरीयता हासिल चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गई,उन्हें अमरीका की कोको वेंडेवेघे को 7-6, 7-6 से मात दी. पोलैंड की एग्निएज़्का रदवांस्का ने भी सर्बिया की येलेना यांकोविच को 7-5, 6-4 से हरा दिया वहीं पुरूष एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल सर्बिया के नोवाक ज़ोकोविच ने एक बड़ा उलटफेर होने से अपने आपको बचाया,ज़ोकोविच14वी वरीयता हासिल दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने पहले दो सेट 7-5, 7-5 से हार गए, इसके बाद उन्होने वापसी करते हुए तीसरा और चौथा सेट 6-1, 6-4 से अपने नाम किया, खराब रोशनी के कारण पांचवा सेट नही खेला जा सका जो आज होगा. नौवीं वरीयता हासिल क्रोएशिया के मारिन चिलिच ने भी अमरीका के डेनिस कुडला को 6-4, 4-6, 6-3, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पुरूष एकल वर्ग में ही 21वी वरीयता प्राप्त फ्रांस के रिचर्ड गैस्के ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 7-5, 6-1, 6-7, 7-6 से हराया और क्वार्टर फाइनल में पहुंचे,लेकिन 21वी वरीयता हासिल सर्बिया के विक्टर ट्रायकी ग़ैरवरीयता हासिल कनाडा के वासेक पोसपीसिल से 4-6, 6-7, 6-4, 6-3, 6-3 से हारकर बाहर हो गए. स्विटज़रलैंड के चौथी वरीयता हासिल स्टेन वावरिंका ने अपना दम-ख़म दिखाते हुए बेल्जियम के डेविड गोफीन को 7-6, 7-6. 6-4 से हराया,दूसरी वरीयता हासिल ब्रिटेन के एंडी मरे ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को कड़े संघर्ष के बाद 7-6, 6-4, 5-7, 6-4 से और दूसरी वरीयता प्राप्त स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर ने स्पेन के रॉबर्टो बॉतिस्ता को 6-2, 6-2, 6-3 से हराया.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india