नई दिल्ली 28 फरवरी (अनुपमा जैन,वीएनआई) पीली कीमती धातु यानि सोने के शौकीन भारतीय अब जल्द ही राष्ट्रीय चिन्ह वाले अशोक के चिन्ह वाले सिक्के खरीद सकेंगे, साथ ही सरकार अब जल्द ही स्वर्ण बॉन्ड भी जारी करेंगी.
वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में आम बजट 2015-16 प्रस्तुत करते हुए सोने के मुद्रीकरण के लिए कई कदमों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है तथा प्रतिवर्ष 800-1000 टन स्वर्ण का आयात करता है। उन्होंने कहा कि यह स्वर्ण मुद्रीकरण स्कीम वर्तमान स्वर्ण जमा और स्वर्ण धातु ऋण दोनों का स्थान लेगी। इसके अतिरिक्त सरकारी स्वर्ण बांड भी जारी किये जायंगे साथ ही भारतीय स्वर्ण सिक्का बनाने का काम शुरू किया जाएगा जिसके पटल पर अशोक चक्र बना होगा
गौरतलब है कि भारत् मे २०,००० टन सवर्ण का भंडार है. उन्होने कहा कि अगर भारतीय अपना सोना बेंक मे रखेंगे तो उन्हे ब्याज भी मिलेगाऔर जौहरी अपने खाते में ऋण प्राप्त कर सकते हैं।\"
बैंक और अन्य डीलर भी सोने का मुद्रीकरण कर पाने में सक्षम होंगे। . वी एन आई