काबुल, 18 सितम्बर (वीएनआई)| दक्षिणपश्चिम अफगानिस्तान में बीते रविवार को एक बाजार में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 14 घायल हो गए।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार 11 बजे खोस्त शहर के मोबाइल फोन बाजार में हुआ। खोस्त के गवर्नर के प्रतिनिध मुबारीज जदरान ने कहा, "विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 14 घायल हो गए। मारे गए सभी लोग स्थानीय नागरिक थे। जदरान ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से अधिकतर खतरे से बाहर हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट एक दुकान में डेस्क के नीचे हुआ। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और अभी इस संबंध में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
No comments found. Be a first comment here!