पाकिस्तान के दरगाह में संरक्षक द्वारा 20 लोगों की हत्या

By Shobhna Jain | Posted on 2nd Apr 2017 | विदेश
altimg
इस्लामाबाद, 2 अप्रैल (वीएनआई)। पाकिस्तान के सरगोढ़ा शहर में आज सुबह एक दरगाह के संरक्षक ने ही करीब 20 लोगों की हत्या कर दी। इस घटना में तीन अन्य घायल हो गए। सरगोढ़ा के उपायुक्त लियाकत अली चट्टा के अनुसार, संरक्षक अब्दुल वहीद ने अली अहमद गुज्जर दरगाह में अपने अनुयायियों को चाकुओं से गोदकर और डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। इससे पहले उसने उन्हें बेहोशी की दवा दी थी। माना जा रहा है कि अब्दुल वहीद मानसिक रूप से विक्षिप्त है। 'जियो टीवी' की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वाले पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले थे। पुलिस ने वहीद को उसके पांच सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने लोगों को निर्वस्त्र करने के बाद उनकी निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस अपराध के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों ने बताया कि संदिग्ध अपने अनुयायियों के साथ 'मजहबी सत्र' के लिए क्षेत्र का दौरा करते थे। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की जांच रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
आज का दिन :

Posted on 30th May 2018

altimg
असली अमीरी

Posted on 7th Mar 2017

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india