नई दिल्ली, 22 दिसंबर, (वीएनआई)
1. अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया।
2. आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार ऑलराउंडर की सूचि में भारत के आर आश्विन शीर्ष स्थान पर बने हुए है जबकि रविन्द्र जडेजा ५ वे स्थान पर पहुँच गए है, वंही गेंदबाज़ो की रैंकिंग में आर आश्विन दूसरे स्थान पर काबिज़ है।
3. श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया।
4. आईसीसी ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पिच की शिकायत पर पिच को ख़राब करार देते हुए बीसीसीआई को कड़ी चेतावनी दी है।
5. प्रो रेसलिंग लीग में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली को मुंबई ने 5-2 से हराया।