काठमांडू 28 अक्टूबर (वीएनआई) नेपाल की संसद ने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की उपाध्यक्ष विद्या देवी भंडारी को नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना है। नेपाल के इतिहास में ऐसी पहली बार हुआ है जब वहां पर राष्ट्रपति की कुर्सी की कमान कोई महिला संभालेंगी।
स्पीकर ओनसारी घारती ने घोषणा की कि पाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) की उपाध्यक्ष विद्या देवी भंडारी को 327 वोट मिले हैं, जबकि प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 214 वोट ही मिल पाए।
नेपाल में गत महीने लागू हुए नए संविधान के नियमों के तहत नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए बुधवार सुबह मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल की 54 वर्षीय भंडारी विद्या देवी भंडारी ने राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया।
गौरतलब है कि नये संविधान के तहत पिछले दिनों नेपाल के दिग्गज कम्युनिस्ट नेता केपी शर्मा ओली ने देश के 38वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.
नेपाल में राष्ट्रपति पद की दौड़ में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) की उपाध्यक्ष विद्या देवी भंडारी, नेपाली कांग्रेस के नेता कुल बहादुर गुरुंग थे। उल्लेखनीय है कि विद्या भंडारी नेपाल की सीपीएन (यूएमएल) महासचिव मदन भंडारी की पत्नी हैं