चेन्नई, 12 अक्टूबर, (वीएनआई) दो दिवसीय भारत दौरे पर आये चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आज दौरे के दूसरे दिन अपना भारत दौरा समाप्त कर चेन्नई से नेपाल के राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हो गए।
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने आज प्रधानमंत्री मोदी से कोवलम के ताज फिशरमैन में विस्तार से वार्ता की। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने डेलीगेशन लेवल वार्ता के दौरान कहा, मैं और मेरे साथी भारत में हुए स्वागत से काफी खुश और अभिभूत हैं। यह हमारे लिए हमेशा एक यादगार अनुभव रहेगा। वहीं इस डेलीगेशन लेवल की वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ एनएसए अजित डोवाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे।
गौरतलब है चीन के राष्ट्रपति बीते शुक्रवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर चेन्नई पहुंचे थे। वहीं चीनी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीते शुक्रवार को ममल्लापुरम में मुलाकात की, साइट सीन किया और दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ भी उठाया। दोनों नेताओं के बीच पिछले वर्ष अप्रैल में हुई वुहान समिट के बाद यह दूसरी अनौपचारिक मुलाकात थी।
No comments found. Be a first comment here!