हैमट्रैमिक 13 दिसंबर (वीएनआई) अमरीका में मिशिगन राज्य के हैमट्रैमिक शहर स्थानीय नगर परिषद चुनावों के बाद मुसलमान बहुमत में आ गए हैं.
इस शहर मे कभी पोलिश कैथोलिक समुदाय बहुमत में था लेकिन पिछले दो दशकों में उनकी आबादी अब मुश्किल से 10 प्रतिशत रह गई है.इस शहर के हर गली मोहल्ले में पोलिश कैथोलिक के स्थान पर अब इस्लाम का असर दिखता है.
बुर्क़े और हिजाब में लिपटी महिलाएं, स्कूल के बाद मस्जिद में क़ुरान की तालीम ले रहे बच्चे, शहर की मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर दी जानेवाली पांच बार की अज़ान, अरबी और बांग्ला में लिखे दुकानों के साइनबोर्ड और हलाल खाना परोसने वाले रेस्तरां हर जगह नज़र आते हैं.