जयपुर, 15 जनवरी, (वीएनआई) पांच राज्यों सहित राजस्थान में हुए विधानसभा में भाजपा की सत्ता वापसी के बाद भाजपा विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।
जयपुर के अलबर्ट हॉल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने भी शपथ लिया। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अलबर्ट हॉल जाने वाले सभी रास्तों को पोस्टर और बैनर से सजाया गया था। हर तरफ बीजेपी नेताओं के कटआउट लगे हैं।
गौरतलब है 56 वर्षीय भजनलाल शर्मा कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को सांगानेर विधानसभा सीट पर 48081 वोटों से हरा कर पहली बार विधायक बने हैं। इन्हें बीजेपी संगठन का अहम चेहरा माना जाता है। शर्मा पार्टी के संगठन मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। इन्हें केंद्रीय मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है।
No comments found. Be a first comment here!