नई दिल्ली, 30 सितम्बर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप के बाद पीड़िता की बीते मंगलवार को दिल्ली के अस्पताल में मौत के बाद गरमाई सियासत के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी से बात की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बातचीत के बाद बताया है कि प्रधानमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है। योगी ने ट्वीट कर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, हाथरस में बालिका के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषी कतई नहीं बचेंगे। प्रकरण की जांच हेतु विशेष जांच दल का गठन किया गया है। यह दल आगामी सात दिवस में अपनी रिपोर्ट देगा। त्वरित न्याय सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकरण का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा।
गौरतलब है हाथरस की इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं और पीड़िता को दूसरी निर्भया कहकर दुख व्यक्त कर रहे हैं। वहीं पीड़िता के परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी का अंतिम संस्कार उनकी मर्जी के बिना जबरन कराया गया है।
No comments found. Be a first comment here!