श्रीनगर, 03 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार की ओर से उठाये गए ताजा कदम पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है केंद्र की ओर से जिस तरह की चीजें हुई हैं, उससे एक अफरातफरी का माहौल है लेकिन केंद्र सरकार कुछ साफ नहीं कर रही है।
महबूबा मुफ्ती नेआज कहा कि सभी राजनीतिक दलों के लोगों को साथ आने की जरूरत है। हम लोगों को केंद्र को एक मैसेज देने की जरूरत है। उनको ये बताया जाना चाहिए कि आप कश्मीर से खेल नहीं सकते हो और ना ही सूबे के स्पेशल स्टेटस को बदल सकते हो। इतने डर का माहौल है और हद ये है कि केंद्र की ओर से कोई बयान नहीं आ रहा है। गौरतलब है जम्मू कश्मीर में अचानक रोकी गई अमरनाथ यात्रा, पर्यटकों को वापस आने की एडवाइजरी और घाटी में 25 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती पर पीडीपी और कांग्रेस नेताओं ने ये सवाल उठाए हैं।
No comments found. Be a first comment here!