विजयन ने कहा विधानसभा में हंगामे के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

By Shobhna Jain | Posted on 7th Jun 2018 | राजनीति
altimg

तिरुवनंतपुरम, 7 जून (वीएनआई)| केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने आज कहा कि कांग्रेस विधायक आतंकी समूहों को समर्थन दे रहे हैं, विपक्ष को भड़का रहे हैं और विधानसभा में हंगामे का नेतृत्व कर रहे हैं। 

एक गैर-निवासी भारतीय (एनआरआई)के रमजान की छुट्टियों के लिए कोच्चि आने के तुरंत बाद मंगलवार को पुलिस ने उसे क्रूरता से पीटा था। एनआरआई की रक्षा में असफल रहने के लिए विपक्षी सदस्यों ने विजयन और गृह विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की थी। विधानसभा में विजयन ने कहा, "जाने-अनजाने में कुछ कांग्रेस विधायक आतंकी समूहों को समर्थन कर रहे हैं।" विधानसभा में नियमित रूप से हंगामे हो रहे हैं। यह अशिष्टतापूर्ण टिप्पणी विपक्षी विधायकों के गले नहीं उतरी। कांग्रेस सदस्य अनवर सदाथ ने पूरे जोर शोर से चार पुलिसकर्मियों द्वारा एनआरआई उस्मान की बेरहमी से पिटाई के मामले को उठाया। पिटाई से व्यक्ति की गाल की हड्डी टूट गई है। विजयन ने कहा कि ऐसा सामने आया है कि उस्मान ने पहले पुलिसकर्मी से हाथापाई की थी।  गुस्साए विपक्ष ने अध्यक्ष के आसन की ओर कूच किया और विजयन के खिलाफ नारेबाजी की। 

विजयन ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि लोगों का एक वर्ग सोचता है कि वह कानून से ऊपर है। उन्होंने कहा, "मैं अलवावे (जहां घटना हुई) को अच्छी तरह से जानता हूं। किसी को नहीं भूलना चाहिए कि यह वह जगह है, जहां कुछ वक्त पहले बस को जलाने की आतंकी घटना हुई थी। उस्मान की गिरफ्तारी के बाद हंगामा करने वाले लोगों के तार आतंक से जुड़े हुए हैं। गुस्से में दिखे मुख्यमंत्री ने कहा, "जो लोग अब शोर मचा रहे हैं, वे मुझे बोलने नहीं देना चाहते। किसी तरह से यह लोग आतंकी समूहों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "सदाथ 'तीव्र' और 'रमजान' जैसे शब्दों का प्रयोग कर सांप्रदायिक उन्माद उठाना चाहते हैं, इससे तनाव पैदा हो सकता है। विजयन ने कहा, यह किसी भी तरीके से स्वीकार्य नहीं है.. हर कोई जानता है कि वामपंथी विचारधारा किस तरह के संगठनों को जोड़ती है। हमने कभी ऐसे संगठनों को समर्थन दिया ही नहीं। टिप्पणियों के बाद नारेबाजी बढ़ गई, जिसको देखते हुए अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन ने सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दी।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 14th Nov 2021

altimg
प्रेरणा

Posted on 14th Feb 2016

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india