मुम्बई 15 अक्टूबर (वीएनआई) भारत की टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्ज़ा ने हैदराबाद में फिल्मो के सुपर स्टार शाहरुख़ ख़ान की आने वाली फिल्म 'दिलवाले' की पूरी टीम को बिरयानी पार्टी दी.
गौरतलब है कि हाल ही में बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल भी शाहरुख़ खान से उनकी फ़िल्म 'दिलवाले' के सेट पर मिलने पहुची थी, लेकिन सानिया शाहरुख़ से मिलने बिरयानी लेकर पहुची और उस बिरयानी को फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट ने खाय
जैसे ही शाहरुख़ ने सानिया मिर्ज़ा द्वारा लाई बिरयानी को देखा तुरंत बोले,"कोई हाथ नहीं लगाएगा, इसे सिर्फ़ मैं खाऊंगा."
शाहरुख़ ने अपने ट्वीट में भी बिरयानी की तारीफ़ करते हुए कहा,"सानिया आप टेनिस लाजवाब खेलती हैं, लेकिन आपकी बिरयानी को कोई छू नहीं सकता."आपकी मुस्कान ने पूरे सेट को जीत लिया.धन्यवाद.
सानिया ने भी इसका जवाब देते हुए कहा,"मैं खुश हूं कि आपको बिरयानी खिलाने का मौका मिला, दोबारा जल्द ही मिलेंगे."
इस मौेके पर शाहरुख़ के साथ उनके सह-कलाकार काजोल,वरुण धवन और उनकी कोरियोग्राफर दोस्त फ़रहा ख़ान भी मौजूद थी.रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज होनी है. शाहरुख-काजोल की सुपरहिट जोड़ी एकबार फिर इस फिल्म में नजर आनेवाली है.