नई दिल्ली, 30 जून, (वीएनआई), इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स के लिए निशानेबाजी टीम में दिग्गज खिलाड़ी गगन नारंग, जीतू राय और युवा मेहुली घोष को शामिल नहीं किया गया है। जबकि मनु भाकर, अनीश भानवाला और सौरव चौधरी जैसे युवाओं को टीम में मौका दिया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अगस्त से होगी।
हालांकि नारंग को विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम में चुना गया है। यह टूर्नामेंट एशियाई खेलों के बाद होगा। पुरुष एयर राइफल टीम के दो सदस्य रवि कुमार और दीपक कुमार हैं, जबकि थ्री पोजीशन टीम में संजीव राजपूत और अखिल शेयोण शामिल हुए हैं। लंदन ओलंपिक में कांस्य जीतने वाले नांरग ने 2010 एशियाई खेलों में एयर राइफल में रजत पदक जीता था। उन्होंने 2006 और 2010 में कुल पांच पदक अपने नाम किए थे।
टीमें इस प्रकार है :
सीनियर राइफल पुरुष थ्री पोजीशन : संजीव राजपूत, अखिल शेयोण। एयर राइफल : रवि कुमार , दीपक कुमार।
300 मी स्टैंडर्ड राइफल : हरजिंदर सिंह , अमित कुमार।
एयर राइफल : मिश्रित : रवि कुमार , अपूर्वी चंदेला।
महिला थ्री पोजीशन : अंजुम मौदगिल, गायत्री एन।
एयर राइफल : अपूर्वी, इलावेनिल वालारिवान।
सीनियर पिस्टल पुरुष : एयर पिस्टल : अभिषेक वर्मा, सौरभ चौधरी।
रैपिड फायर पिस्टल : शिवम शुक्ला, अनीश भानवाला।
एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा : अभिषेक वर्मा, मनु भाकर।
महिला एयर पिस्टल : मनु भाकर, हीना सिद्धू।
स्पोर्ट्स पिस्टल : राही सरनोबत, मनु भाकर।
सीनियर शॉटगन पुरुष ट्रैप : लक्ष्य , मानवजीत सिंह संधू।
स्कीट: शीराज शेख , अंगदवीर बाजवा।
डबल ट्रैप : अंकुर मित्तल , शार्दुल विहान।
ट्रैप मिश्रित : लक्ष्य, श्रेयसी सिंह।
No comments found. Be a first comment here!