मुंबई, 22 दिसंबर, (वीएनआई) देश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी लेकर दो खेमे बंटे बॉलीवुड से अभिनेत्री ऋचा चढ्डा ने कानून के विरोध में कहा कि जब तक नोटों पर गांधी जी की तस्वीर है, जब तक हमें सवाल पूछने का हक है।
अक्सर सामाजिक और देश के मुद्दों पर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर ऋचा चढ्डा ने नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि हम इस देश के निवासी हैं। हम गांधीवादी हैं और जब तक भारतीय नोटों पर गांधी जी की तस्वीर हैं तब तक तो सरकार हमें बोलने दे। हमें देश के हर मसले पर सवाल पूछने का हक है। उन्होंने सीएए और एनआरसी पर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस बिल के पास होने के बाद देश के हालात लगातार खराब हो रहे हैं। देशभर में प्रदर्शन और हिंसा का माहौल है। पुलिस के भी बर्बर व्यवहार वाले वीडियो सामने आ रहे हैं।
ऋचा चढ्डा ने आगे कहा कि सरकार के ऐसे बिल से क्या फायदा जो हिंसा का कारण बन रही है। ऋचा ने कहा कि हम देश के नागरिक हैं और टैक्स भरते हैं। इसलिए सरकार से सवाल पूछने का हक भी रखते हैं। ऋचा चढ्डा ने लोगों को हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की। साथ ही उन्होंने सीएए को लेकर ट्वीट में मोदी सरकार पर हमला बोला।
No comments found. Be a first comment here!