चंडीगढ़, 18 सितंबर (वीएनआई) पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस में पिछले कई दिनों से जारी अंदरूनी उठापठक के बीच आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज शाम 4:30 बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलकर उनको इस्तीफा दिया। वहीं अमरिंदर सिंह ने अपने अलावा राज्य की पूरी मंत्रिपरिषद का भी इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है।
इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने कहा कि, जिस तरह से बातचीत हुई उससे मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा हूं। मैंने आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की, उनसे कहा कि मैं आज इस्तीफा दे दूंगा। पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है। मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। इसलिए मैंने छोड़ने का फैसला किया। मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए। उन्होंने आगे कहा मैं कांग्रेस पार्टी में हूं, अपने समर्थकों से परामर्श करूंगा और भविष्य की कार्रवाई तय करूंगा। आगे की राजनीति का मेरा विकल्प खुला हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!