नई दिल्ली, 23 जनवरी, (वीएनआई) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आज प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नमन किया है।
राष्ट्रपति कोविंद ने नेताजी को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती पर उन्हें मेरा नमन। वे हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से हैं, उनके कहने पर, लाखों भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े और अपना सब कुछ बलिदान किया। उनकी वीरता और देशभक्ति हमें प्रेरणा देती रहेगी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मैं उन्हें सलाम करता हूं, उनके साहस ने भारत को उपनिवेशवाद से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नेताजी महान बुद्धिजीवी थे जिन्होंने हमेशा समाज के वंचित तबके के हितों और कल्याण के बारे में सोचा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें नेताजी को याद किया गया है।
गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक शहर में हुआ था। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया 'जय हिन्द' और 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारे ने स्वतंत्रता संग्राम के लिए लड़ने वालों में जोश भर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!