नई दिल्ली, 06 सितम्बर, (वीएनआई) बॉलीवुड में अपने अभिनय से अलग पहचान बना चुके अभिनेता राजकुमार राव के पिता सतपाल यादव का बीते गुरुवार देर रात 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
बीते कई दिनों से बीमार चल रहे सतपाल यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार देर रात उन्होंने मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। गगौरतलब नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित राजकुमार राव मूल रूप से गुरुग्राम के ही रहने वाले हैं, उनका परिवार यहीं रहता है। उनकी ज्यादातर तालीम भी यहीं से हुई है। बाद में उनका एक्टिंग की तरफ रुझान हुआ और वो मुंबई जाकर फिल्मों में काम करने लगे।
No comments found. Be a first comment here!