नई दिल्ली 8 मार्च (वीएनआई) देश का नाम रोशन करने में भारतीय महिलाये भी परुषों से कम नहीं है, अभी हाल ही में फोर्ब्स पत्रिका ने एशिया की 50 \'प्रभावशाली महिला उद्यमियों\' की लिस्ट में 6 भारतीयों को लिया गया है, इनमें एसबीआई की प्रमुख अरंधति भट्टाचार्य और आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर भी शामिल हैं, इस सूची में महिला सीईओ और वे संस्थापक उद्यमी शामिल हैं जो एशिया के व्यावसायिक जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं हैंआ रही हैं, इस सूची में इन महिलाओ के अलावा बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ, श्रीराम लाइफ इन्श्योरेंस की प्रबंध निदेशक अखिला श्रीनिवासन, ऐक्सिस बैंक की सीईओ और प्रबंध निदेशक शिखा शर्मा और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की प्रबंध निदेशक ऊषा सांगवान शामिल हैं, फोर्ब्स के सूत्रों की माने तो अरंधति भट्टाचार्य को \'भारतीय बैंकिंग की पहली महिला\' कहा जाता है, उन्होंने एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के कर्मचारियों को दो साल की छुट्टी का विकल्प दिया, ताकि वे अपने बच्चों और अभिभावकों की देखरेख कर सकें, ईसके अलावा भट्टाचार्य ने नंबर एक का स्थान अपने खराब कर्ज के खिलाफ अथक संघर्ष के कारण हासिल किया है. लगभग एक वर्ष पूर्व कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने आस्तियों की गुणवत्ता में सुधार किया है, लागत में कटौती और एसबीआई का पुन:पुंजीकरण किया है.,गौरतलब है कि गत वर्ष फॉर्च्यून पत्रिका ने भी देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरंधति भट्टाचार्य को भारत में कारोबार जगत की सबसे ताकतवर महिला चुना था, भट्टाचार्य के बाद कोचर भारत की दूसरी सबसे प्रभावशाली बैंकर हैं