नई दिल्ली, 04 अक्टूबर, (वीएनआई) बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे से नाराज चल रही रही लोजपा ने आखिरकार एनडीए से अलग होने का ऐलान कर दिया।
दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है। पार्टी की बैठक में सभी की इस बात पर सहमति बनी है कि इस बार विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ा जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिद ने बताया कि वैचारिक मतभेदों के चलते लोजपा आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू के साथ नहीं लड़ेगी। हालांकि बीजेपी के साथ लोक जनशक्ति पार्टी का केंद्र में गठबंधन जारी रहेगा।
No comments found. Be a first comment here!