मेक्सिको सिटी, 7 जून (वीएनआई)| मध्य मेक्सिको के टुल्टेपेक में एक घर के भीतर पटाखों में विस्फोट से सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए।
नागरिक सुरक्षा के आयोग (सीईएस) ने जारी बयान में कहा कि यह घटना ला पेडाड के पास तड़के हुई। इस घटना की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दो पुरुषों और एक महिला का शव मिला। एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि एक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
मेक्सिको के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुक आर्टुरो विकचिस ने पुष्टि की है कि इस घटना में दो लोग और मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जरूरी है। मृतकों की उम्र 22 से 69 के बीच है जबकि एक की पहचान नहीं हो सकीहै।
वहीं, घायलों में दो बच्चे 10 साल से कम उम्र के हैं जबकि दो किशोर हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना में लगभग 23 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि दर्जनभर गाड़ियां भी इसकी चपेट में आई हैं। राज्य के गवर्नर अल्फ्रेडो डेल माजो ने ट्विटर के जरिए पीड़ितों के परिवार को संवेदनाएं भेजी हैं।
No comments found. Be a first comment here!