लॉस अंजेलेस 27 फरवरी (वीएनआई)ऑस्कर मे विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म 'द सेल्समैन' के लिए ईरान फ़िल्म निर्देशक असग़र फ़रहादी ने आप्रवासियों पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध को 'अमानवीय' बताते हुए कहा कि ''दुनिया को अमरीका और 'हमारे शत्रु' की श्रेणी में बांटने से भय पैदा होता है.''
हालांकि फ़रहादी ने पुरस्कार समारोह का बहिष्कार किया और अपनी जगह दो ईरानी-अमरीकी प्रतिनिधियों को भेजा , फ़रहादी ने अपनी नाराज़गी एक एक लिखित बयान मे व्यक्त की जिसे ऑस्कर ्समारोह पर पढा गया
इससे पूर्व फ़रहादी ने गत रविवार की रात एक बयान जारी करके कहा ्था कि वे इस साल अन्य ईरानी कलाकारों के साथ आॅस्कर फ़िल्म फ़ेयर के कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए ट्रम्प का यह फ़ैसला किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है, चाहे मुझे अपवाद क़रार देते हुए वीज़ा भी क्यों न दे दिया जाए, अतः जो बात मैं अमरीका की यात्रा के दौरान कहना चाहता था, वह यहीं पर बयान कर देना चाहता हूं। फ़रहादी ने, जो इससे पहले अपनी एक फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी निर्देशक का आॅस्कर अवार्ड जीत चुके हैं, कहा है कि चरमपंथियों (ट्रम्प) के पास संसार को समझने के लिए इसके अलावा कोई मार्ग नहीं है कि उसे “हम” और “अन्य” जैसे दो भागों में बांट दें और अन्य लोगों के भयावह चित्र पेश करके अपने देश की जनता को उनसे डराएं।
उल्लेखनीय है कि अमरीका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था जिस पर अमरीकी अदालत ने रोक लगा दी थी.लेकिन ट्रंप प्रशासन अब इस सिलसिले में एक नए आदेश को लाने की तैयारी कर रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2010 में भी वह अपनी फिल्म 'सेपरेशन' के लिए विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीत चुके हैं