करोडो का कर्ज नही चुकाने को लेकर बैंक तलाश रहे है विजय माल्या को, पर वे जा चुके है विदेश

By Shobhna Jain | Posted on 9th Mar 2016 | देश
altimg
नयी दिल्ली,9 मार्च(अनुपमाजैन/वीएनआई) भारतीय बैंकों के करोडो रूपये के कर्ज अदा नही करने के आरोपी उद्योगपति विजय माल्या देश छोड कर विदेश जा चुके है. विजय माल्या पर 17 बैंकों ने कर्ज लेकर नहीं चुकाने का आरोप लगा है. इस मामले की सुनवाई मे आज अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने उच्चतम न्यायलय को बताया कि विजय माल्या गत दो मार्च को विदेश जा चुके हैं.तेज रफ्तार, तडक भडक, ऐशो आराम की जिंदगी जीने के शौकीन विजय माल्या अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उनके खिलाफ कोर्ट में कई केस हैं. बैंकों ने उन्हें 'विलफुल डिफॉल्टर' घोषित कर दिया है.उद्योगपति विजय माल्या को अपने पासपोर्ट के साथ अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की मांग करने वाली एक याचिका पर सर्वोच्च नयायालय ने आज माल्या को एक नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति रोहिंटन फाली नरीमन ने माल्या को नोटिस जारी किया। इससे पहले महान्यायवादी मुकुल रोहतगी ने अदालत से कहा कि बेंगलुरू स्थिति ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) में दो मार्च को माल्या को डियाजियो से 7.5 करोड़ डॉलर भुगतान रोकने के लिए आवेदन दाखिल किए जाने के तुरंत बाद माल्या देश से बाहर निकल गए। भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में 17 बैंकों के कंशोर्टियम ने माल्या को देश से बाहर जाने पर रोकने, उनकी गिरफ्तारी करने और उनका पासपोर्ट जब्त किए जाने की मांग की थी। बैंकों ने कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा याचिका स्वीकार नहीं किए जाने को चुनौती दी है। नोटिस माल्या को व्यक्तिगत रूप से, उनकी कंपनी के जरिए, कर्नाटक उच्च न्यायालय और डीआरटी में उनकी पैरवी करने वाले वकीलों के जरिए और लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के जरिए दिया जाएगा। यह नोटिस उनके आधिकारिक राज्यसभा ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा। रोहतगी ने अदालत से कहा कि माल्या ने जो संपत्ति गिरवी रखी है, वह किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए 9,000 करोड़ रुपये ऋण के 15वें हिस्से के बराबर भी नहीं है। अदालत ने उनसे सवाल किया कि आखिर इतनी छोटी गिरवी पर इतनी बड़ी राशि कैसे ऋण के रूप में दी गई। रोहतगी ने कहा कि यह ऋण किंगफिशर एयरलाइंस के ब्रांड और लोगो की एवज में दिया गया था, जो तब काफी कीमती था, लेकिन अब बेकार हो गया है। अदालत ने नोटिस का जवाब देने के लिए माल्या को दो सप्ताह का समय दिया और अगली सुनवाई 30 मार्च को निश्चित की। एक कारोबारी परिवार में जन्मे माल्या के पिता विट्ठल माल्या थे.छोटी उम्र मे ही पिता का निधन होने के बाद उन्होने पिता का कारोबार संभाला और उसे उंचाईयो पर ले गये लेकिन खबरो मे वे अपने ऐशो आराम वाले जीवन की वजह से आये माल्या महंगी पार्टियों के शौकीन हैं. ग्लैमर की दुनिया से गहरा ताल्लुकात रखने वाले माल्या मीडिया में अकसर मशहूर मॉडलों के साथ फोटो खीचाते दिख जाते हैं. शराब व्यवसायी माल्या की कंपनी हर साल किंगफिशर कैलेंडर निकालती है. मॉडलिंग की दुनिया में शोहरत की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह देश भर में एक बड़ा इवेंट माना जाता है. यह कैलेंडर अपनी तसवीरों को लेकर चर्चा में रहता है और माना जाता है कि जिन मॉडलों का इसके लिए फोटो शूट हुआ है, उनका कैरियर बनना अब पक्का है. माल्या की कंपनी "युनाइटेड ब्रुअरीस ग्रुप" शराब, विमानन, स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्रों में बिजनेस के लिए जानी जाती है. 2005 में, विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस की स्थापना की. यह वायु सेवा 32 शहरों को जोड़ती थी, लेकिन आर्थिक संकटों की वजह से एयरलाइंस सेवा बंद करनी पड़ी. विजय माल्या ने आइपीएल में एक क्रिकेट टीम भी खरीद रखी है. स्पोर्ट्स के अलावा उन्हें घुड़सवारी और फार्मूला रेसिंग बिजनेस का भी शौक है. भारत के अलावा विजय माल्या के कैलिफोर्निया सहित दुनिया के अनेक हिस्सो मे शानदार महलनुमा घर है कारोबार में सफल होने के बाद विजय माल्या ने राजनीति में भी दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी. माल्या ने एक नयी पार्टी बनाकर 224 सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पायी. हालांकि माल्या राज्यसभा का सांसद बनने में कामयाब रहे.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024
Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india