नई दिल्ली, 05 नवम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा चोट के कारण मैदान से 10-12 हफ्ते तक दूर रहेंगे, इस कारण वह इंग्लैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी दूर रह सकते है।
2. पूर्व ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ फिल ह्यूज की मैच के दौरान बॉल लगने से हुई मौत की जाँच कर रही कोरोनेर की अध्यक्षता वाली जाँच कमेटी ने उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं पाया है।
3. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 244 रन पर सिमटी, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 104/2 रन बना लिए थे।
4. रणजी ट्रॉफी में आज से पांचवे दौर के मुक़ाबले खेले जा रहे है।
5. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में कल खेले गए मुक़ाबले में भारतीय महिला टीम अंतिम राउंड रोबिन मैच में चीन के हाथो 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि भारतीय ने फाइनल में जगह बना ली है।
6. इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र में कल खेले गए मुक़ाबले में दिल्ली डायनामोज ने केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराते हुए तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
7. एटीपी पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच और एंडी मरे ने अपने अपने मुक़ाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।