इलियट, (वीएनआई) इजराइल में हुई 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स 2021 में भारत की हरनाज़ कौर संधू 21 वर्ष के बाद मिस यूनिवर्स बनी। इससे पहले 2000 में लारा दत्ता ने यह ख़िताब जीता था।
इजरायल के इलियट में आज सुबह ही संपन्न हुई प्रतियोगिता को जीतने के लिए टॉप 3 फाइनलिस्ट में पराग्वे, भारत और दक्षिण अफ्रीका की युवतियां शामिल थीं। फाइनल राउंड में, तीनों फाइनलिस्ट से पूछा गया कि वे प्रतियोगिता देखने वाली सभी महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी। मिस इंडिया हरनाज़ ने बहुत ही शानदार जवाब दिया और प्रतियोगिता जीत ली। विनर की घोषणा होने के बाद मिस मैक्सिको से ताज मिस इंडिया के सिर पहना दिया गया। वहीं, मिस पराग्वे फर्स्ट रनर अप रहीं और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका रहीं।
वहीं हरनाज़ ने अपने जवाब में कहा, मैं युवा महिलाओं को जो सलाह देना पसंद करूंगी, वह है- खुद पर विश्वास करना। उन्होंने कहा, आज का युवा जिस तरह का दवाब सबसे ज्यादा झेलता है, उससे निपटने में कारगर होगा- खुद पर विश्वास करना। यह महसूस करना कि आप अनोखे हैं, ये आपको सुंदर बनाता है। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही ज्यादा महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। बाहर निकलें और अपने लिए बोलें, क्योंकि अपने जीवन के लीडर तुम हो। तुम अपनी आवाज हो। जैसे कि, मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।
गौरतलब है भारत की तरफ से मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने वाली हरनाज कौर तीसरी भारतीय है, उनसे पहले वर्ष 2000 में अभिनेत्री लारा दत्ता और वर्ष 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने यह ख़िताब जीता था। वहीं मिस यूनिवर्स-2021 प्रतियोगिता के लिए भारत की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला जज बनीं थी।
No comments found. Be a first comment here!