वाशिंगटन 8 अक्टूबर(वीएनआई) राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के कुंडुज शहर में अस्पताल पर हुए अमरीकी हवाई हमले के मामले में खेद जताया है। गत 6 अक्टुबर को हुए इस हमले में १९ मरीज, चिकित्सक मारे गए थे। श्री ओबामा ने इस हादसे पर निजी तौर पर यह खेद प्रगट करते हुए कहा कि यह बम बारी गलती से हुई थी
संयुक्त राष्ट्र ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस हमले को अक्षम्य और आपराधिक कृत्य बताया था। वहीं डॉक्टरों के संगठन एमएसएफ ने इस मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की है। श्री ओबामा ने इस मामले में पारदर्शी तरीके से पूरी जांच का आश्वासन दिया है। वी एन आई